सेवा में
स्वास्थ सचिव
भारत सरकार
नई दिल्ली
बिषय :- धन्यवाद पत्र
मान्यवर ,
इस धन्यवाद पत्र के माध्यम से मैं अधोहस्ताक्षरी
स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े सभी कोरोना वोरियर्स जैसे कि डाॅक्टर , नर्सिंग स्टाफ , ग्राउंड स्टाफ इत्यादि के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहती हूॅं जिन्होंने कोरोना काल के बेहद मुश्किल घड़ी में मानवता की सेवा के लिए अपना सर्वोत्तम योगदान दिया ।
दुनिया भर में डाॅक्टर को इस पृथ्वी पर भगवान का रूप माना जाता हैं । विगत कुछ वर्षों में डाॅक्टरी एक सेवाभाव न होकर एक पेशा बन गया
था जिस कारण डाॅक्टरों के प्रति आमलोगों के मन में गलत धारणाओं ने घर कर लिया था किन्तु कोरोना काल में जिस प्रकार डाॅक्टर , नर्सिंग स्टाफ आदि ने जो अपनी तरफ से सेवाभाव दिखाई उससे पृथ्वी पर डाॅक्टर के रूप में भगवान की उपस्थिति की भावना फिर से लोगों के मन में होने लगी और मैं भी इसी भावना से प्रेरित होकर यह धन्यवाद पत्र प्रेषित कर रही हूॅं चूॅंकि धन्यवाद देने के लिए शारीरिक रूप से सभी स्वास्थ कर्मियों के पास मेरा जाना संभव नहीं है । अतः इस धन्यवाद पत्र के माध्यम से मैं भी अपनी भावना जाहिर करना चाहती हूॅं उन डाॅक्टरों , नर्सों के प्रति जिन्होंने अपना तथा अपने परिवार की चिंता किए बगैर बीमार की सेवा में दिन - रात एक कर दिया । धन्यवाद उनका जो इस मुश्किल घड़ी में देवदूत की तरह पी. पी. ई. किट पहन कर अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बगैर सेवा में लगे रहें ।
कोटि-कोटि नमन उन चिकित्सा कर्मियों का जो सेवा करते - करते खुद बीमार हो गए । नमन है उन कर्मियों का जिन्होंने दूसरों की सेवा करते हुए अपने प्राण तक गंवा दिए । मेरी ओर से उन्हें बारम्बार श्रद्धांजली । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ।
धन्यवाद उन सभी ग्राउंड स्टाफ का भी जों अपनी परवाह किए बगैर साफ - सफाई में लगे रहे । धन्यवाद उनका भी जिन्होंने इसके बचाव के लिए हमें लगातार आगाह किया और अभी तक करते आ रहे हैं । विशेष धन्यवाद उनका भी जिन्होंने इतनी जल्दी वैक्सीन बनाई जिस कारण आज हम इस महामारी से लड़ने में सक्षम हैं । आज पूरा विश्व भारत के प्रति आभार व्यक्त कर रहा है तथा आशा भरी निगाह से देख रहा हैं कि भारत ही इस मुश्किल घड़ी में मददगार साबित हो सकता है ।
इन सब के साथ - साथ मैं भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय का भी आभार व्यक्त करना चाहती हूॅं जिन्होंने इस महामारी से मुकाबला करने में अपनी तत्परता दिखाई तथा समय रहते प्रभावी कदम उठाया तथा जरूरी सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित की ।
आप से पुनः एक बार आग्रह है कि मेरी यह भावना आप अपने माध्यम से सभी चिकित्सा कर्मियों तक पहुॅंचाने का श्रम करें ताकि उनका हौंसला अफजाई हों सकें तथा उन्हें शक्ति एवं प्रेरणा मिलती रहें ।
धन्यवाद
गुॅंजन कमल
0 Comments
Post a Comment